दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा केस मिला, वैक्सीन लेने के बावजूद शख्स हुआ संक्रमित, भारत में अब कोरोना के इस वैरिएंट के 33 केस

    302
    Omicron-third-wave

    राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का दूसरा मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज शनिवार को ये जानकारी दी. इसने दिल्ली सरकार के हवाले से बताया कि संक्रमित शख्स को कोविड-19 रोधी दोनों टीके (Covid-19 Vaccine) लग चुके हैं और वो जिम्बाब्वे से लौटा था. शख्स ने पूर्व में दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी. नए मामले के साथ ही भारत में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है.

    इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 17 केस मिले हैं. इसके बाद राजस्थान (09), गुजरात (03), कर्नाटक (02) और अब दिल्ली में भी ये संख्या बढ़कर दो हो चुकी है.