दिल्ली में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में मिले 4524 नए मामलें, 340 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 9% से कम

250
India Corona Cases update today

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज फिर कमी आई है. दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 9 फीसदी से नीचे पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के महज 4524 नए मामले सामने आए. हालांकि मौत का आंकड़ा टेंशन बढ़ाने वाला है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 340 लोगों की जान चली गई, जबकि 10,918 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,98,391 हो गया है और अब तक 21,846 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे. राजधानी में फिलहाल 56,049 एक्टिव मामले हैं जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. राजधानी में अब तक 13,20,496 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 8.42% है, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है.