Dehradun News : भर्ती को लेकर हो रहे घोटालो पर जताया आक्रोश , गाँधी पार्क में दिया धरना

165
Bihar B.Ed etntrance exam

राजधानी देहरादून में परीक्षा और भर्ती घोटाले को लेकर गांधी पार्क में युवको का गुस्सा फूटा। गाँधी पार्क में हो रहे धरना प्रदर्शन में युवको ने भर्ती को लेकर अपना आक्रोश जताया। यूकेएसएसएससी में हो चुके घोटाले के बाद अब यूकेपीएसी पेपर लीक को लेकर युवको का भरोसा भर्ती और पेपर को लेकर डगमगा रहा है।

रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार को गाँधी पार्क में हो रहे धरने में बैठे युवको ने इस घोटाले की जांच सीबीआई के द्वारा कराने की मांग की है , साथ ही ये भी चाहते है की यूकेएसएसएससी में जिनका चयन हुआ उन्हें उस पद पर भर्ती दी जाये। घोटाले में पाए गए दोषियो को पूर्ण रूप से सरकरी परीक्षा से निलंबित कर दिया जाये।

युवको का कहना है की राज्य सरकार हमारे भविस्य के साथ खेलवाड़ कर रही , आगे कहते हुए ये कहा की इस घोटाले की निष्पक्ष रूप से जांच हो और दोषियो को कड़ी कड़ी सजा दी जाये, ताकि आगे किसी भी तरीका का घोटला और हमारे भविस्य के साथ कोई समझौता न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here