स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- प्रधानमंत्री जी आप नीच होने का दंश झेल चुके..

198
SWAMI PRASAD MAURYA

यूपी में रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर घमासान मचा हुआ है इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं वह इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तेवर और तलाक कर दिए हैं और स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

चुनाव के समय इन्हीं महिलाओं आदिवासियों दलितों पिछड़ों को हिंदू कहते

दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संघ प्रमुख से कहा की जातियां पंडितों ने बनाई है माननीय प्रधानमंत्री जी आप पिछड़ी जाति में ही पैदा होने से नीचे होने का दंश झेल चुके हैं जाति धर्म लिंग जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव ना हो तो भारतीय संविधान भी कहता है तो क्या अब यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की समस्त महिलाओं आदिवासियों दलितों व पिछड़ों को मानस की आपत्तिजनक टिप्पणी से नित्य प्रति अपमानित ना होना पड़े अस्तु उसे संशोधित या प्रतिबंधित कर इन्हें सम्मान दिल से है मौर्य ने आगे कहा माननीय प्रधानमंत्री जी आप चुनाव के समय इन्हीं महिलाओं आदिवासियों दलितों पिछड़ों को हिंदू कहते हैं आरएसएस प्रमुख भागवत जी कहते हैं कि जाति पंडितों ने बनाई तो आखिर नीच अधम प्रताड़ित अपमानित करने वाली रामचरितमानस की आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने हेतु क्यों नहीं।

फिलहाल आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मुंबई के कार्यक्रम में जाति व्यवस्था को लेकर एक टिप्पणी की भागवत ने कहा सत्य ही ईश्वर है सत्य कहता है मैं सर्व भूतेषु रूप कुछ भी रहे योगिता एक है उच्च नीच नहीं है शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते हैं वह झूठ है जाति विशेष शिक्षा की कल्पना में ऊंच-नीच में अटैक कर हम गुमराह हो गए भ्रम दूर करना है।