राजधानी लखनऊ में तीन ज़ोन के DCP बदले

172
lucknow news
lucknow news

राजधानी लखनऊ में अधिकारियों में बड़े फेर बदल के बाद नंबर आया पुलिस अफसरों का। राजधानी के तीन जोन के DCP बदल दिए गए। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी। पश्चिम व पूर्वी जोन के डीसीपी का तबादला गैर जनपद में हुआ था। अब उत्तरी जोन के डीसीपी एस. चिन्नपा को पश्चिम जोन दिया गया। एडीसीपी उत्तरी के पद पर तैनात प्राची सिंह को पूर्वी और एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी को उत्तरी जोन का कार्यवाहक डीसीपी बनाया गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने DCP पूर्वी और पश्चिम के करने के बाद दस पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की।