देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 913 संक्रमण के नए मामले, 13 लोगों की हुई मौत 

287
corona cases update today
corona cases update today

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए, नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 913 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 1316 लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक किया जा चुका है. वहीं बीते 24 घंटे में ही कुल 13 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोविड के कुल मामले 4,30,29,044 पहुंच चुकी है. वहीं देश में कुल 12,597 एक्टिव मामले हैं. अबतक देश में कुल 4,24,95,089 लोगों का कोरोना से इलाज कर उन्हें ठीक किया जा चुका है. वहीं अबतक कुल 5,21,358 लोगों की मौत हो चुकी है.

714 दिन में सबसे कम मामले
बीते 24 घंटे में देश में 1000 से भी कम कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कुल 913 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जो कि 714 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं. कोरोना का दैनिक संक्रमण रेट 0.29 प्रतिशत पहुंच चुका है. बता दें कि अबतक क1,84,70,83,279 वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

चीन में कोरोना से लॉकडाउन
चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में कोरोना संक्रमण की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है. इस कारण शंघाई में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. बता दें कि शंघाई के 25 मिलियन यानी ढाई करोड़ लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.