सीटीईटी का रिजल्ट जल्द होगा जारी, अभ्यार्तियो को आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार

434
CTET Result awaited
CTET Result awaited

सीटीईटी 2021 परीक्षा परिणाम कभी भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी हो सकता है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के परिणाम का इंतजार 15 फरवरी से जारी है। गुस्साय सीटीईटी अभ्यर्थी ट्विटर पर #ctetresult2022 #ctetresult #ctet #ctet_suno_pukar जैसे हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी सीआईडी धारावाहिक, मिस्टर बीन, नरकंकाल का इस्तेमाल कर मजेदार मीम्म भी बना रहे हैं। सरकारी शिक्षक की पात्रता तय करने के लिए किया जाता है सीटीईटी होती है। सीटीईटी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित हुई थी। 

पहली बार परीक्षा ऑनलाइन मोड से ली गई थी। एग्जाम ऑनलाइन मोड से होने के चलते अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि रिजल्ट समय पर जारी कर दिया जाएगा। लेकिन उलटा इसमें देरी हो रही है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर -1 में पास होने वाले उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। जबकि पेपर-2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।