COVISHIELD की पहली और दूसरी डोज के बीच 6-8 गैप को बढ़ा कर अब 12-16 हफ्ते किया गया

434

देश में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बीच भारत सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. अब देश में कोरोना के खिलाफ लगाई जाने वाली COVISHIELD वैक्सीन के दो डोज में 12 से 16 सप्ताह का अंतराल रखा जाएगा. पहले यह अंतराल 6-8 सप्ताह रखा गया था. हालांकि सरकार ने देश में मंजूर कोरोना की दूसरी वैक्सीन COVAXIN के दूसरे डोज में अंतराल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है.

सरकार ने आज कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में कोविड वर्किंग ग्रुप के सुझावों को स्वीकार कर लिया है. इस ग्रुप ने COVISHIELD वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह का गैप रखने का सुझाव दिया था.

इसमें कहा गया है कि रियल लाइफ सबूतों, विशेषकर इंग्लैंड से मिले आंकड़ों के आधार पर समूह ने COVISHIELD के दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. हालांकि इस ग्रुप ने स्वदेश में विकसित कोरोना की दूसरी वैक्सीन COVAXIN के पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन के अंतराल में कोई बदलाव नहीं किया है. डॉ. एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में कोविड वर्किंग ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया.