COVID: कोरोना का कहर, 24 घंटे में 11 हजार नए मामले आए सामने..

156
CORONA
CORONA IN CHINA

भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार 753 नए केस मिले हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय केसों की संख्या 53 हजार 720 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस दौरान कोरोना से 27 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,31,091 पर पहुंच गई।

24 घंटे में 688 लोग कोरोना से संक्रमित हुए

अगर यूपी की बात करें तो, बीते 24 घंटे में 688 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 189 पॉजिटिव केस सिर्फ लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3059 पहुंच गई है। इस बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL मैच में 35 से 40 हजार लोग जुट रहे हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि IPL मैच कोरोना स्प्रेडर का रूप ले सकता है। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, महज 7 जिले ही संक्रमण से बचे हैं। इनमें बदायूं, बहराइच, हाथरस, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा और मऊ शामिल हैं। एक्सपर्ट का कहना है की, कोरोना के मामलों में तेजी आई हैं। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है। संक्रमण से बचने का CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर बेस्ट तरीका हैं। कुछ दिन के लिए भीड़- भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें और मास्क जरूर लगाए।