Nikay Chunav : अखिलेश ने बनाई रणनीति, दमदारी से लड़ने वालों को ही मिलेगा टिकट..

147
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति तय कर ली है। इसी कड़ी में सपा ने भी दमदारी से लड़ सकने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देना का एलान किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिला व महानगर अध्यक्षों को इस बारे में अपनी रणनीति समझाई है।

आगामी चुनावों में टिकट देने का आधार

जिला व महानगर अध्यक्षों को आगामी चुनाव के लिए तैयार करते हुए अखिलेश ने कहा की, प्रत्याशियों के प्रदर्शन ही आगामी चुनावों में टिकट देने का आधार बनेगा। उन्होंने कहा की, अपने क्षेत्र में अध्यक्ष, पार्षद या सभासद पद के लिए ऐसे ही दावेदार सुझाएं जो मजबूती से चुनाव लड़ सकें। आपको बता दें, सपा उम्मीदवारों के चयन में जातिगत समीकरणों का खास ख्याल रख रही है। लखनऊ में वंदना मिश्रा व कानपुर नगर से वंदना वाजपेयी को टिकट देकर सपा दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर फोकस कर उन्हें साधने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here