कोरोना से बड़ी राहत – 50 हजार से नीचे पहुंची दैनिक संक्रमित मरीजों की संख्या, 684 लोगों की मौत

237
corona update

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है, रविवार को यह आंकड़ा 50 हजार के नीचे पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 44 हजार 877 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 1 लाख 17 हजार 591 की रिकवरी हुईं. इसके अलावा इस अवधि में 684 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामले 5 लाख 37 हजार 45 हो गए हैं. पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी जा रही है जोकि 3.17 फीसदी दर्ज की गई है.

वहीं अगर कुल मामलों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 31 हजार 421 हो चुकी है. जिसमें से 4 करोड़ 15 लाख 85 हजार 711 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 5 लाख 8 हजार 665 मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक कुल 172 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन डोज लगाई जा चुकी है.

कोरोना के वैश्विक आंकड़े
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 40.80 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से जान गंवानों वालों की संख्या बढ़कर 58 लाख हो गई है. महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 10.18 अरब खुराकें दी गई हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 410,024,095 और 5,809,171 है, जबकि दिए गए कुल टीकों की संख्या बढ़कर 10,189,927,521 हो गई है.