कोरोना का कहर जारी, एक दिन में सामने आए करीब 63 हजार नए मरीज, 312 की मौत

577
UP corona case update daily
UP corona case update daily

देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन में सबसे ज्यादा 312 लोगों की जान गई। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच चुकी है।

सक्रिय मरीजों की संख्या भी पांच लाख के करीब, रात्रिकालीन कर्फ्यू को केंद्र ने कारगर नहीं माना
बढ़ते मामलों को देखते हुए एक दर्जन से भी ज्यादा राज्य सरकारों ने अपने यहां रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन केंद्र सरकार का मानना है कि यह बहुत कारगर साबित नहीं हो रहा है। इससे ज्यादा संक्रमण की निगरानी, जांच और उपचार पर ध्यान देना जरूरी है।  

देश में रविवार को 62,714 नए मामले सामने आए। यह संख्या 16 अक्तूबर के बाद सबसे अधिक है। उस दिन 63,371 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे के दौरान 312 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यह आंकड़ा पिछले साल 25 दिसंबर के बाद सर्वाधिक है। उस वक्त 336 मौतें दर्ज की गई थी।

हालांकि 28,739 मरीजों को डिस्चॉर्ज भी किया गया। इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1.19 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जिनमें से 1.13 करोड़ ठीक भी हुए हैं लेकिन 1.61 लाख से ज्यादा की मौत भी हुई। फिलहाल सक्रिय मामले बढ़कर 4,86,310 हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है जो पिछले साल 23 अक्तूबर के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है। इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए। 

सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.06 फीसदी हुई
पिछले एक दिन में ही कोरोना के 33,663 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे सक्रिय मामलों की दर 4.06 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं रिकवरी दर 96 से घटकर 94.59 फीसदी तक आ चुकी है। फिलहाल कोरोना वायरस की मृत्युदर भी बढ़कर 1.35 फीसदी तक दर्ज की गई है।

14 राज्यों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 11.81 लाख से भी ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। मंत्रालय के अनुसार, देश के 14 राज्यों पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। बीते शनिवार को 83 फीसदी मौतें छह राज्यों में हुई थी।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर
मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 5.04 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं लेकिन आठ राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण दर काफी है। हरियाणा में 5.41, मध्य प्रदेश में 6.65, छत्तीसगढ़ में 6.79, पुडुचेरी में 6.85, गोवा में 7.03, पंजाब में 8.45, चंडीगढ़ में 11.85 और महाराष्ट्र में 22.78 फीसदी तक संक्रमण दर दर्ज की गई है। बीते 27 फरवरी के बाद पहली बार देश में संक्रमण दर सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। 27 फरवरी को एक दिन में 1.98 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले थे। अब पांच फीसदी से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।

जांच का आंकड़ा 24 करोड़ पार
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि रविवार को देश में कोरोना वायरस की जांच का आंकड़ा 24 करोड़ पार हो चुका है। इतने सैंपल की जांच में 4.97 फीसदी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले साल जनवरी माह से देश में शुरू हुई कोरोना की जांच अब 2430 लैब में हो रही है। इनमें 1227 सरकारी अस्पतालों की लैब हैं।