कॉमेडियन वीर दास हुए corona positive, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

556
Vir das corona positive
Vir das corona positive

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी कोरोना पॉजिटिव हो रहा है. इस बार कोरोना के ये वेरिएंट बड़ों के साथ- साथ बच्चों को भी प्रभावित कर रहा है. कॉमेडियन एक्टर वीर दास  हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. वीरदास ने अपने हेल्थ अपडेट के बारे में बताते हुए लिखा है, मैं कोविड -19 पॉजिटिव हो गया हूं. मुझे हल्के लक्षण हैं. गले में खराश और दर्द है. घर पर क्वारंटीन में हूं. उन्होंने साथ ही बताया कि मैं पिछले महीने 2 लोगों के संपर्क में आया था और दोनों निगेटिव है.