सीएम योगी के कोरोना को लेकर निर्देश जारी, कोरोना की रफ़्तार प्रदेश में रही है बढ़

1396
cm yogi corona review meeting
cm yogi corona review meeting

लखनऊ में कोरोना संक्रमण के हालतों के बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज पार्षदों के साथ बातचीत की. वर्चुअल माध्यम से हुई बातचीत में सीएम योगी ने ओमिक्रॉन और तीसरी लहर को देखते हुए पार्षदों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कई जरूरी दिशा-निर्यादेश दिए. सीएम योगी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उन्होंने सभी पार्षदों के साथ कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर को दखते हुए सरकार की कई जिम्मेदारियां हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राज्य में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हर दिन बड़ी संख्या में सामने आ रहे संक्रमण के मामले डराने वाले है. अगले महीने यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं बेलगाम हो रही संक्रमण की स्थिति पर राज्य के सीएम काफी चिंता में हैं. यही वजह है कि आज उन्होंने सभी पार्षदों संग कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा की. सीएम योगी ने सभी पार्षदों को महामारी के बीच उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. साथ ही उन्हें उनके क्षेत्र में जरूरी एहतियात बरतने के साथ ही इंतजाम करने का भी निर्देश दिया.