मुक्यमंत्री योगी का मायावती पर बड़ा हमला, BSP को बताया मुस्लिम लीग, बोले- तुष्टिकरण की राजनीति का ठेका सपा से बसपा ने ले लिया

416
cm yogi
cm yogi

उत्तर प्रदेश में पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब तमाम नेता छठे और सातवें चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां योगी सपा-बसपा पर खूब बरसे. सीएम योगी ने एक बार फिर 300 पार का दावा किया. उन्होंने कहा, ‘पांच चरणों के चुनाव के बाद मैं कह सकता हूं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है. छठे और सातवें चरण में हम छक्का मारने के लिए आए हैं जिससे हम 300 पार के लक्ष्य को फिर से प्राप्त कर सके.’

अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘सपा और बसपा के कई लोगों ने बाहर का टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है. बीएसपी की लिस्ट देखकर समझ ही नहीं पाया कि यह बीएसपी की लिस्ट है या मुस्लिम लीग की है. ये किसी को टिकट दे सकते हैं. जो काम सपा तुष्टिकरण की राजनीति करके करती थी, वो ठेका बसपा ने ले लिया है.’

सीएम योगी ने आगे कहा, सपा की सरकार में 700 से अधिक दंगे हुए. दंगा मुक्त, भय मुक्त व्यवस्था देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी आज आ रही है. बिजली का कोई जाति और मजहब नहीं है. सपा, बसपा की सरकार के समय बिजली की जाति और मजहब होता था. होली-दिवाली पर बिजली गायब हो जाती थी. सपा, बसपा और कांग्रेस अवसरवादी की जमात है. सपा, बसपा की सरकार में वैक्सीन ब्लैक हो जाती. राशन इनके इत्र वाले मित्र के यहां चला जाता था.