दिल्ली मेयर चुनाव में महिला पार्षदों में भिड़ंत, मेयर के सामने उठा पेटी..

164

दिल्ली नगर निगम हाउस में जमकर हंगामा हुआ. मेयर का चुनाव संपन्न होने के बाद स्थायी समिति को लेकर उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह बने कि आप और भाजपा पार्षदों ने एक-दूसरे पर बोतलें, फल और यहां तक ​​कि जूते तक फेंकने शुरू कर दिए। इसी बीच महिला पार्षदों के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, गुरुवार तड़के (5 बजे) नवनियुक्त मेयर शेली ओबेरॉय ने 4 बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की. इस बीच भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदन की कार्यवाही पांचवीं बार स्थगित करनी पड़ी। इससे ठीक पहले सदन में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पार्षदों ने मतपेटी को खुद ही फेंक दिया। साथ ही मारपीट के विजुअल्स भी सामने आए हैं।

इस बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया

यह सारा हंगामा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान हुआ। भाजपा का आरोप है कि गुप्त मतदान के दौरान पार्षद अपने मोबाइल फोन से मतपत्रों की फोटो ले रहे थे, जो गुप्त मतदान का उल्लंघन है. बीजेपी पार्षदों ने शेली ओबेरॉय से डाले गए सभी वोटों को रद्द करने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की.