कोरोना की हाहाकार से चीन की आर्थिक तंगी हुई बेहाल..

220
china
china

चीन में कोरोना का कहर जारी है कोविड-19 ने चीन को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान पहुंचाया है यहां लोगों के पास अब पैसे नहीं बचे हैं सैलरी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर मेडिकल स्टोर पर दवाई की भीख मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था अब चीन में लोग अपनी अपनी सैलरी को लेकर कई शहरों में सड़क पर उतर आए हैं इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है

गार्ड सैलरी नहीं मिलने के कारण प्रोटेस्ट कर रहा

दरअसल वायरल वीडियो में सादे कपड़ों में एक गार्ड को प्रोटेस्ट करते हुए देखा जा सकता है इसमें दावा किया गया है कि गार्ड सैलरी नहीं मिलने के कारण प्रोटेस्ट कर रही हैं वहीं चीन के कई शहरों में भी लोग शेयर भी नहीं मिलने से काफी नाराज है लोग अपनी सैलरी के लिए हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं इस प्रोटेस्ट के साथ सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चीन अपनी कर्ज संकट को छुपा रहा है वही जीरो कूटनीति के कारण देश की आर्थिक गतिविधियां काफी सुस्त है इस कारण खासकर प्रांतीय और स्थानीय सरकारों का राजस्व भी घटा है बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटेलमेंट्स की

साल 1995 के बाद से चीन पर कभी इतना कर्ज नहीं चढ़ा

फ़िलहाल एक नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 11 वित्तीय क्षेत्र पर कर्ज की मात्रा 51.87 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है यह यह चीन के सकल घरेलू उत्पाद से 295% अधिक है साल 1995 के बाद से चीन पर कभी इतना कर्ज नहीं चढ़ा था लेकिन चीन की दुर्गा में संभावनाएं भी बेहतर नजर नहीं आ रही है संस्था ने यह भी आशंका जताई की घटती आबादी के साथ सरकार पर सामाजिक सुरक्षा का खर्चा भी बढ़ता जाएगा।