चीन नहीं मिटा पायेगा तियानामेन नरसंहार के दाग: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

235
usa-china
usa-china

आज यानी 4 जून को करीब 33 साल पहले चीन में लोकतंत्र की हत्या कर दी गयी थी. 33 साल पहले राजधानी बीजिंग के तियानामेन चौक में देश में लोकतंत्र की मांग कर रहे लाखों विद्यार्थियों व अन्य लोगों का अवरोध किया गया था.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन में हुए इस दमन को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा “33 साल बीत चुके हैं जब दुनिया ने बहादुर प्रदर्शनकारियों को देखा और तियानमेन स्क्वायर में शांतिपूर्वक लोकतंत्र की मांग की। स्मारकों को हटाने और इतिहास को मिटाने के प्रयासों के बावजूद, हम जहां भी खतरा है, मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देकर उनकी स्मृति का सम्मान करते हैं।”