चीन बॉर्डर पर कर रहा संघर्ष वहीं शांगरी-ला वार्ता में कर रहा शांति स्थापना की बात

244
India-china
India-china

चाइना के दो चेहरे फिर एक बार दुनिया के सामने नज़र आ रहे है। एक तरफ इंडिया के साथ बॉर्डर विवाद को लेकर स्थिति पहले से काफी तनावपूर्ण है और वहीँ लद्दाख सेक्टर में चाइना एग्रेसिव नीतियों के चलते लगातार संघर्ष वाली स्थितियां उत्पन्न कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड स्टेज पर चाइना पीस स्थापित करने की बात कर रहा है।

असल में सिंगापुर देश में हो रही शांगरी-ला वार्ता के दौरान चाइना के डिफेंस मिनिस्टर ने मीडिया से कहा कि, इंडिया और चाइना पड़ोसी मुल्क हैं और अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है। उन्होंने कहा Line of Actual control पर पीस स्थापित करने के लिए दोनों मुल्को को मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण चीन सागर सहित क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने के लिए शांतिपूर्ण तरीकों का भी आह्वान किया।