ताइवान यात्रा के बाद चीन ने अमेरिका के साथ कई अहम मुद्दों पर वार्ता की रद्द, नैंसी पेलोसी पर भी लगाये प्रतिबंध

301
china-america
china-america

अमेरिकी सदन स्पीकर नैंसी पेलोसी जब से ताइवान यात्रा करके आयीं हीनताब से चीन बौखलाया हुआ है.अब चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह USA के साथ कई रक्षा बैठकों को रद्द कर रहा है और जलवायु वार्ता को भी निलंबित कर रहा है.चीनी विदेश मंत्रालय ने मीडिया में यह बायाँ जारी किया कि वे पेलोसी और उनके परिवार पर ताइवान आने पर प्रतिबंध लगाएंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध का यह तर्क देते हुए कहा कि पेलोसी ने अपनी यात्रा के साथ चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया और चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को गंभीरता से कम करने का प्रयास किया.

चीनी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ‘दुनिया अमेरिका को ऐसा मौका न दे की वो अपने आप को इंटरनेशनल जज या दुनिया का दरोगा समझे जो किसी भी देश को जॉर्ज फ्लॉयड की तरह समझे जिसको वो तंग कर सके और उसका गला घोंट सके’