CBSE Result Revaluation: 10वीं-12वीं के लिए कर सकते हैं पुनर्मूल्यांकन , 31 मार्च 2022 तक भर सकते हैं आवेदन फॉर्म

421

CBSE Result Revaluation: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परिणाम पुनर्मूल्यांकन विंडो कक्षा 10वीं-12वीं के लिए ओपन हो गई है। बता दें, 19 मार्च को CBSE ने ऑफलाइन मोड में कक्षा 12वीं के परिणाम जारी किए थे। मार्कशीट स्कूलों में भेज दी थी। जो छात्र अपने नंबर से खुश नहीं है वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन फॉर्म 31 मार्च 2022 तक भर सकते हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपने स्कूलों के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CBSE कक्षा 12वीं टर्म 1 के परिणाम के आधार पर, यह संभावना है कि छात्र कुछ समाधान की उम्मीद में अपने प्रश्न स्कूलों को भेजेंगे। छात्रों को सूचित किया जाता है कि पुनर्मूल्यांकन परिणाम बाद में टर्म 2 के परिणामों की घोषणा के आसपास तय किए जाएंगे।

CBSE Result Revaluation: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- ‘SCHOOL REQUEST SUBMISSION FOR RESOLUTION (TERM-I EXAM RESULT-2022).’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- अब सबमिट करें।

बता दें, सीबीएसई ने कक्षा 12वीं टर्म 1 का परिणाम स्कूलों के रजिस्टर्ड मेल ID पर भेज दिया है। स्कोर चेक करने के लिए, स्कूलों को CBSE कक्षा 12वीं के परिणाम की पीडीएफ फाइल अपने संबंधित मेल ID से डाउनलोड करनी होगी। छात्रों को बता दें, वर्तमान में केवल टर्म 1 MCQ परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त मार्क्स ही जारी किए गए हैं। टर्म 1 के परिणाम के लिए उम्मीदवारों को पास या फेल के रूप में चिह्नित नहीं किया गया है। साथ ही, ये केवल टर्म 1 परीक्षा के लिए हैं और फाइनल परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा।