कैपिटल हिल हिंसा: डोनाल्ड ट्रंप को मिली राहत, महाभियोग से सीनेट ने किया बरी

318

अमेरिकी सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल हिल हिंसा मामले में महाभियोग से आरोपमुक्त कर दिया है। कई रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप का समर्थन किया। 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुए दंगे को लेकर हुए महाभियोग की प्रक्रिया में सीनेट ने 57-43 के अंतर से वोटिंग कर ट्रंप को बरी किया। 50 में से सात रिपब्लिकन सांसदों ने महाभियोग के पक्ष में डेमोक्रेट सांसदों का साथ दिया। 

आरोप से बरी होने के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में आरोप लगाने का ये सबसे बड़ा दौर चल रहा है। किसी भी राष्ट्रपति ने कभी इस तरह इसका सामना नहीं किया होगा। 

इससे पहले 6 फरवरी को हुए ट्रायल में पहले 52-48 वोट के अंतर से ट्रंप को शक्ति का दुरुपयोग करने के मामले में राहत मिली थी। इसके बाद महाभियोग के दूसरे आरोप, कांग्रेस के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में ट्रंप 53-47 वोट के अंतर से बरी हुए थे।