Budget Session : कृषि मंत्री ने कहा- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद MSP पर कमेटी की घोषणा होगी

    293
    narendra singh tomar

    केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक कमेटी की घोषणा होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होना है, जबकि 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

    करीब एक साल तक चले किसानों के आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने और MSP पर एक कमेटी के कठन का वादे पर किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया था. किसान नेता राकेश टिकैत ने उस समय भी कहा था कि हमारा आंदोलन स्थगित हो रहा है, खत्म नहीं. अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह फिर से आंदोलन करेंगे.