बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए उम्मीदवारों की सोच्ची जारी कर दी.

210
BJP released candidates list

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. पार्टी की तरफ से 9 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं. ये जानकारी बीजेपी ऑफिस की तरफ से ट्वीट कर दी गई है. मुबारकपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अरविंद जायरवाल को उम्मीदवार बनाया है. मोहम्मदाबाद गोहना सीट पर पूनम सरोज को उतारा गया है. मऊ से अशोक सिंह और मुगलसराय से रमेश जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने घोरावल सीट से अनिल मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं चकिया की रिजर्व सीट से कैलाश खरवार को उम्मीदवार बनाया गया है. ओबरा से पार्टी ने संजीव गोण्ड को टिकट दिया है. इस सभी प्रत्याशियों के नामों को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. बीजेपी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से बीजेपी को टक्कर देने के लिए परवीन मंदो को चुनावी मैदान में उतारा है.