विपक्ष के निशाने पर बीजेपी, अखिलेश बोले-अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार..

152
Akhilesh yadav
Akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) को पहले चरण में सात जिलों फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली में क्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर आलू के भंडारण को लेकर निर्देश भी दिए हैं। सरकार इस बार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी।

यूपी सरकार विपक्षी दल के निशाने पर

वहीँ अब आलू खरीद की सरकारी दर तय किए जाने के बाद यूपी सरकार विपक्षी दल के निशाने पर आ गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट कर सर्कार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि “उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादन किसानों की समस्याएं इतनी है कि अबकी बार आलू बदलेगा सरकार”। वही शिवपाल यादव ने लिखा सरकार को घेरते हुए लिखा कि “सरकार का ₹650 प्रति कुंतल की दर से आलू खरीदने का फरमान नाकाफी। किसानों ने ढाई हजार रुपए प्रति कुंतल की दर से बीज खरीदें।”