बिहार की गंडक नदीं में डूबी 25 यात्रियों से भरी नाव, 5 लोगों की बचाई गई जान, 20 लापता, रेस्क्यू कार्य जारी

621

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा इलाके में बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां गंडक नदीं में एक नाव डूब गई है. जानकारी के मुताबिक नांव पर 25 लोग सवार थे. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया. इस दौरान कुल 5 लोगों को बचा लिया गया लेकिन 20 लोगों की तलाश अब भी जारी है.

इस घटना के बाद बगहा इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ मौजूद है. जानकारी के मुताहिक शहर की तरफ यात्रियों से भरी नाव आ रही थी. इस दौरान नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार होने के कारण नदी की धारा में नाव असंतुलित हो गई और डूब गई. बताया जा रहा है कि नाव में भैस व अन्य मवेशियों को भी लादा गया था. इस कारण नाव इतना वजन सह नहीं पायी और असंतुलित हो गयी. बता दें कि घटनास्थल पर उच्च अधिकारी मौजूद हैं व रेस्क्यू का कार्य जारी है.