मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा! मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

105
bhn
bhn

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान क्रैश हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. यहां वायुसेना का अभ्यास चल रहा था. सेना के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए. सुखोई में 2 पायलट और मिराज में एक पायलट था.

बताया जा रहा है कि दो पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. वायुसेना का हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर जल्द पहुंच रहा है. एक लड़ाकू विमान मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में गिरा. लोगों ने आसमान में विमान में आग लगते हुई देखी. उसके बाद विमान तेज गति से जमीन की ओर आते हुए देखा. उस वक्त विमान रिटर्न फ्लाइट पर थे. पायलट ने कैलारस और पहाड़गढ़ कस्बों को दुर्घटना से बचाया.