पानी में भी दगाबाजी कर रहा है पाकिस्तान, भारत ने जारी किया नोटिस..

110
shahbaz
shahbaz

सिंधु जल संधि के प्रावधानों के उल्लंघन के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए भारत ने 1960 की इस संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है नोटिस के तहत अगले 90 दिनों के भीतर पाकिस्तान सरकार को उल्लंघन सुधारने के लिए भारत सरकार से इस मुद्दे पर बातचीत करनी होगी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की कार्यवाहनी हो सिंधु जल संधि के प्रावधानों और इसे लागू करने पर प्रतिकूल प्रभाव डाला और भारत को इसमें संशोधन के लिए नोटिस जारी करने पर मजबूर किया।

पाकिस्तान इस आग्रह से एक तरफा तरीके से पीछे हट गया

दरअसल सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह नोटिस इस्लामाबाद द्वारा संधि को लागू करने को लेकर अपने रुख पर अड़े रहने के कारण जारी किया गया है यह नोटिस सिंधु जल संबंधी आयुक्तों के माध्यम से 25 जनवरी को भेजा गया उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि और उसकी भावना को अक्षरस लागू करने का भारत ऋण समर्थक और जिम्मेदार साझीदार रहा है वर्ष 2015 में पाकिस्तान ने भारतीय किशनगंगा और पनबिजली परियोजनाओं पर तकनीकी आपत्तियों की जांच के लिए तथास्तु विशेषज्ञ की नियुक्ति करने का आग्रह किया इसके बाद वर्ष 2016 में पाकिस्तान इस आग्रह से एक तरफा तरीके से पीछे हट गया और इन आपत्तियों को मध्यस्था अदालत में ले जाने का प्रस्ताव दिया।