अमेरिका में अब सत्‍ता हस्‍तांतरण का सघंर्ष, जो बाइडेन का आरोप, राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी नहीं देना चाह रहा ट्रंप प्रशासन

478

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। फिलहाल अमेरिका में सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है। इसे लेकर जो बाइडन ने कहा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा कुछ प्रमुखों सुरक्षा विभागों के हस्तांतरण में बाधा खड़ी की जा रही है। 

एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो बाइडन ने कहा, कुछ एजेंसियों से, हमारी टीम को करियर स्टाफ से उदाहरणीय सहयोग मिला है। अन्य से, मुख्य रूप से रक्षा विभाग, हमें राजनीतिक नेतृत्व द्वारा खड़े किए गए बाधाओं का सामना करना पड़ा।  

बाइडन का यह बयान तब सामने आया है, जब ट्रंप प्रशासन ने बाइडन प्रशासन को सत्ता हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। वहीं, कुछ पदधारियों ने अभी तक हार मानने से इनकार किया हुआ है और राष्ट्रपति चुनाव की वैधता पर सवाल खड़ा किया हुआ है। इनके द्वारा डेमोक्रेट्स पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है।