Ghaziabad : युवक से मांगे दस्तावेज , नौकरी के नाम पर , फिर किया फर्जीवाड़ा

90
Ghaziabad : युवक से मांगे दस्तावेज , नौकरी के नाम पर , फिर किया फर्जीवाड़ा

Ghaziabad :ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले एक युवक के साथ नौकरी के नाम पर बदमाशो ने युवक से दस्तावेज़ मांगने के बाद उसे फ़र्ज़ी मामलो में फ़साने की धमकी देने लगे।

मामला ग़ज़ियाबाद के रहने वाले निवासी कृष्ण माहेश्वरी के मोबाइल पर 19 मार्च को वर्क फ्रॉम होम के लिए कॉल , कॉल में बदमाशो ने कृष्ण माहेश्वरी से वेलकम किट के नाम पर उससे सरे दस्तावेज़ ले लिया। फिर उन दस्तावेज़ की मदत से उसके नाम पर कई फ़ज़ी बैंक अकाउंट खोल दिए। युवक ने बताया की बदमाश अब उसके मोबाइल पर बार बार कॉल करके ओटीपी मांगने लगे। ओटीपी न देने पर उसे फ़र्ज़ी मामले में फ़साने की धमकी देने लगे। युवक के नंबर बदल देने के बाद भी बदमाश उससे बार बार कॉल करके परेशान कर रहे है ऎसा युवक का कहना है। पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया और उसपे खोजबीन चल रही है।