जनरल एमएम नरवणे बोलें- देश सीमाओं पर नई चुनौतियों का कर रहा है सामना

    186

    सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि देश अपनी सीमाओं पर नए सिरे से चुनौतियों का सामना कर रहा है और प्रशिक्षण ले रहे अफसरों को सभी गतिविधियों से अवगत रहने की आवश्यकता है।

    दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थिति डीएसएससी पहुंचे जरनल नरवणे
    जनरल नरवणे दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘पश्चिमी व उत्तरी सीमाओं पर हुई घटनाओं व भारतीय सेना के भविष्य के रोडमैप पर उनका प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान दिया।  

    जनरल नरवणे ने जोर देकर कहा कि देश सीमाओं पर नई चुनौतियों का सामना कर रहा है और छात्रों को सभी घटनाक्रमों से अवगत रहना चाहिए। डीएसएससी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों ने सेना के तीनों अंगों के बीच सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों पर सेना प्रमुख को अपडेट दिया।

    सेना प्रमुख को पेशेवर सैन्य शिक्षा में डीएसएसी की भूमिका को बढ़ाने की दिशा में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों व ढांचागत विकास में किए जा रहे बदलावों के बारे में भी जानकारी दी गई। सेना प्रमुख ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद प्रशिक्षण की बेहतर स्थिति बनाए रखने के लिए कॉलेज की सराहना की।