दक्षिणी दिल्ली के अमृता स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, विद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप..

95

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। दक्षिणी दिल्ली के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि , ये पहली बार नहीं है जब स्कुल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। इससे पहले भी स्कूल को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।

तड़के सुबह आया मेल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, अमृता पब्लिक स्कूल साकेत के पुष्प विहार में स्थिति है। आज तड़के 6:45 बजे विद्यालय की मेल पर धमकी भरा मेल आया। इस मेल में विद्यालय को बम से उड़ा देने की बात कही जा रही थी। धमकी भरा मेल मिलने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद इस बात की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गयी। दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि, ”मेल आने के बाद स्कूल में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सभी जगह चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उनका कहना है कि यह पता किया जा रहा है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी है।”