कंगना रनौत के निशाने पर अमिताभ बच्चन-टाइगर श्रॉफ, एक्टर्स को बताया बॉलीवुड माफिया गैंग..

35
kangana ranaut

कंगना रनौत अपनी हर बात डंके की चोट पर कहती हैं. अपने विवादित बयानों और ट्विट्स की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ पर निशाना साधा है. दरअसल कंगना इस बात को लेकर खफा हैं कि अमिताभ, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की रिलीज के वही डेट क्यों फाइनल की गई जब उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आने वाली है.

दरअसल कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के साथ बॉलीवुड के माफिया क्लैश करने की कोशिश कर रहे हैं. ये दावा हम नहीं बल्कि कंगना रनौत ने अपने ट्वीट के जरिए किया है. दरअसल, हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ का टीजर भी सामने आया है, जिसके आने के बाद कंगना ने अपनी बात रखी हैं. उनका कहना है कि वो अपनी फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज करना चाहती थीं, लेकिन बॉलीवुड माफिया जबरन उनकी फिल्म के साथ क्लैश करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here