Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, लापरवाही ने ली जान..

122

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों ने बरावां गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तीन युवकों को लहूलुहान हालत में पड़े देखा।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

दरअसल पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान सीतापुर जिले के बिसवां निवासी 19 वर्षीय फैसल के रूप में हुई है जबकि हादसे में उसके दो साथी इरफान और तौसीफ घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया की, परिजनों को घटना की सूचना देते हुए फैसल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया की, बाइक पर ट्रिपलिंग करने के दौरान तीन युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इनमें से केवल एक युवक ने ही हेलमेट लगा रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here