अमेरिका में कोरोना का कहर, एक दिन में आये 14 लाख से अधिक केस

266
america corona breaks wor;d record of corona cases
america corona breaks wor;d record of corona cases

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां सोमवार को 14 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले कभी इतने मामले ना तो अमेरिका में दर्ज हुए हैं और ना ही दुनिया के किसी दूसरे देश में. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट का खतरा कतई कम होता नहीं दिख रहा. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका में 1,481,375 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले 3 जनवरी को 11.7 लाख मामले सामने आए थे.

इसी के साथ अमेरिका में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,15,58,085 हो गई है. जबकि सोमवार को 1,906 मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 8,39,500 पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले सोमवार को इसलिए दर्ज किए गए क्योंकि उससे पहले वीकेंड पर कई राज्य मामलों की जानकारी नहीं देते हैं. रिकॉर्ड मामले जिस दिन सामने आए, उसी दिन अस्पतालों में भी भर्ती होने वाले लोगों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. तीन हफ्ते में ही ये आंकड़ा दोगुना हो गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 141,000 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जबकि इससे पहले बीते साल जनवरी में ये आंकड़ा रिकॉर्ड 132,051 दर्ज किया गया था.