अब भारत में सभी विदेशी वैक्सीन को मंजूरी देगी मोदी सरकार – अब तक देश में 10.85 करोड़ लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन

184

देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को तेज करने के लिए सरकार विदेश में बनी कोविड वैक्सीन्स को इमरजेंसी अप्रूवल देने की तैयारी में है। सरकार की तैयारी यह है कि कोरोना से जंग में ज्यादा टीकों का विकल्प हो ताकि इसके वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ाया जा सके। इससे पहले ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। इस वैक्सीन की डोज इस महीने य़ा फिर अगले महीने के अंत तक उपलब्ध हो सकती हैं। इसके अलावा इसी साल 5 अन्य वैक्सीन्स को भी मंजूरी दी जा सकती है। इस लिस्ट में जॉनसन एंड जॉनसन, जाइडस कैडिला, नोवावैक्स और भारत बायोटेक की नासल वैक्सीन को भी परमिशन मिल सकती है।

कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीनेशन को तेज करना जरूरी है और बीते कुछ दिनों में जिस तरह से टीकों की कमी पर सवाल उठे हैं यह चिंताजनक है। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान जैसे राज्यों ने बीते सप्ताह कोरोना वैक्सीन की कमी होने की शिकायत की थी। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र पर बरसते हुए कहा था कि वह संक्रमण को रोक नहीं पा रहे हैं और इसलिए इस तरह का पैनिक कर रहे हैं ताकि जिम्मेदारी से बचा जा सके। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि वैक्सीनेशन को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू नहीं होना चाहिए।

देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि यदि केस ज्यादा हैं तो फिर चिंतित न हों। यदि कोई कहता है कि आपकी परफॉर्मेंस खराब है तो किसी भी तरह के दबाव में न आएं।’ बता दें कि कांग्रेस की ओर से कई बार यह मांग की गई है कि विदेशी वैक्सीन्स को भी अप्रूवल दिया जाए, जिनका वहां इस्तेमाल हो रहा है। पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह अपील की थी। इस बीच देश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव चल रहा है ताकि वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज किया जा सके।

अब तक देश में 10.85 करोड़ लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन
मंगलवार शाम को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा था, ‘आज सुबह 8 बजे तक देश में 10.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 40 लाख लोगों को कोरोना के टीके दिए जा चुके हैं।’ बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं। भले ही सोमवार के मुकाबले यह आंकड़े कम हैं, लेकिन अब भी लगातार चिंता बनी हुई है।