Ramadan 2021: प्रधानमंत्री मोदी दी रमजान की मुबारकबाद, लोगो से की ये अपील

350
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

देश में आज से रमज़ान के महीने की शुरुआत हो गई है. बुधवार को पहला रोज़ा रखा जाएगा. सोमवार को चांद नहीं दिखा, जिसके बाद आज से मुसलमानों के इस पाक महीने की शुरुआत हुई. आज मुसलमान इशा की नमाज़ के बाद तरावीह अदा करेंगे और कल सुबह सहरी के साथ रोज़े का आगाज़ हो जाएगा. इस खास मौके पर कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत होने पर मुबारकबाद पेश की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, ”रमजान हमें जरूरतमंदों और वंचितों की सेवा करने का एक महत्वपूर्ण संदेश देता है. यह समानता, भाईचारे और करुणा पर जोर देता है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रमजान के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है. इसी विरासत और परंपरा को बरकरार रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लोग रमजान के दौरान घर में ही रहकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करें.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर देशवासियों एवं राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग घर के अंदर ही इबादत करें.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने भी रमजान की मुबारकबाद पेश की है.

राहुल गांधी ने कहा, ”आप सभी को रमज़ान मुबारक! देशभर में अच्छी सेहत, अमन और ख़ुशहाली हो.”