अजय देवगन स्टारर ‘थैंक गॉड’ फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी, कल ट्रेलर होगा रिलीज़

274
thank god
thank god

अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म थैंक्स गॉड का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फिल्म से अजय का रीगल लुक भी सामने आया है। दिग्गज फिल्मकार इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “इस दिवाली, चित्रगुप्त आपके और आपके परिवार के साथ जिंदगी का खेल खेलने आ रहे हैं। #ThankGod ट्रेलर कल बाहर। 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.. .”