एम्स ऋषिकेश: सभी विभागों में शुरू हुई ओपीडी सेवाएं, प्रतिदिन पहुंच रहे लगभग 500 मरीज

307

एम्स ऋषिकेश में निदेशक प्रो. रवि कांत के निर्देश पर सामान्य रोगों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए सभी विभागों की ओपीडी संचालित की जाने लगी हैं। कोविड-19 के चलते स्थगित की गई कई विभागों की ओपीडी सेवाओं के दोबारा शुरू होने से अब संबंधित मरीजों को उक्त सभी उपचार सुविधाएं मिलने लगी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की कम रफ्तार की स्थिति में इन दिनों विभिन्न रोगों से ग्रसित रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए अस्पतालों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। कोविड-19 के चलते 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में भी ओपीडी संबंधी व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया था।

अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने और अनलॉक की घोषणा के बाद स्थगित चल रहे कुछ महत्वपूर्ण विभागों की ओपीडी शुरू की गई। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया मरीजों को वैश्विक स्तर की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।