अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति से की अपील, कहा- टीके के लिए अमेरिका से निर्यात होने वाले कच्चे माल पर लगी पाबंदी हटाएं

219

देश में कोविशील्ड का उत्पादन कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भारत को निर्यात होने वाले कच्चे माल पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की है, ताकि टीके के उत्पादन में तेजी लाई जा सके।

पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति महोदय अगर हमें सही मायनों में इस वायरस को हराने में एकजुट होना है तो अमेरिका के बाहर की वैक्सीन इंडस्ट्री की तरफ से मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अमेरिका से निर्यात होने वाले कच्चे माल पर लगी पाबंदी हटा दें, ताकि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा सके। आपके प्रशासन के पास इसकी पूरी डिटेल है।