नेपोटिज्म पर अभिषेक बच्चन, ने कहा – ”मेरे पिता ने कभी मेरे लिए किसी से बात नहीं की”

815

साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दे कई बार उठा। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस मुद्दे ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा। कंगना रनौत ने बॉलीवुड के उन तमाम स्टार किड्स को अपनी बातों का निशाना बनाया जो अपने स्टार पैरेंट्स के दम पर बॉलीवुड में सर्वाइव कर रहे है। कई स्टार्स इस मुद्दे पर बोलने से बचते हैं, तो कई इन सवालों को ही नज़रअंदाज़ करते हुए नज़र आते हैं।

नेपोटिज्म का ताना महानायक के बेटे अभिषेक बच्चन को भी कई दफा सुनने को मिला है। लोगों का कहना है कि वो अमिताभ बच्चन के बेटे महज़ इसी वजह से वो बॉलीवुड में टिके हुए है। हालांकि इस तरह की बातों से अभिषेक बच्चन साफ इंकार करते हुए आए है। अभिषेक का कहना है कि – ”आपका करियर ऑडियंस पर निर्भर करता है। अगर दर्शक आपके काम की तारीफ करेंगे या आपको पसंद करेंगे तो ही आप करियर की सीढ़ी आगे चढ़ सकते हैं।”

नेपोटिज्म के आरोप पर अभिषेक बच्चन कहना हैं कि – ”मेरे पिता ने मेरे लिए कभी किसी से बात नहीं की। कभी किसी को फोन नहीं किया और ना ही कभी मेरे लिए कोई फिल्म बनाई।” अभिषेक बच्चन कहते हैं कि ”लोगों को समझना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री एक तरह का बिजनेस है। पहली फिल्म के बाद अगर आपका काम पसंद नहीं आता या फिर आपको पसंद नहीं किया जाता है तो आपको दोबारा काम मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यह इस इंडस्ट्री का कड़वा सच है।”

अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्होंने भले ही अपने पिता के लिए एक फिल्म प्रोड्यूस की थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन और विद्या बालन की फिल्म ‘पा’ अभिषेक बच्चन ने प्रोड्यूस की थी। अभिषेक ने ये भी कहा कि उन्हें तो ये तक नहीं पता चलता कि उनको किन-किन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपना डेब्यू किया था और उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं लेकिन इसके वाबजूद उन्हें वैसी फिल्में नहीं मिल रही।