भगवंत मान का आरोप, पंजाब सरकार नहीं कर पा रही कोरोना पीड़ितों की मदद

240

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना महामारी के कारण पंजाब के लोग डर के साए में समय व्यतीत कर रहे हैं, परन्तु कोरोना के संकट में कैप्टन और बाकी कांग्रेसी लोगों की बाजू पकडने की बजाय एक दूसरे की बाजू मरोडने में व्यस्त हैं। इसका खामियाजा पंजाब की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के कारण बेसहारा होने वाले बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह की सहायता राशि देने का फैसला किया है, वहीं पंजाब सरकार युवाओं के लिए कोई भी योजना पेश करने में नाकाम रही है।

मान ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार कोरोना के साथ मौत हो जाने पर 50 हजार रुपए मुआवजा दे रही है, जबकि पंजाब सरकार ने अब तक ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की है जिससे लोगों को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि जो सरकार बुरे समय पर भी अपनी जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती उसे शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।