उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की

169
AAP announces candidates
AAP announces candidates

आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं. पार्टी अबतक कुल 203 नामों की घोषणा कर चुकी है. जिसमें पहली लिस्ट में 150 नाम, दूसरी लिस्ट में 20 और अब तीसरी लिस्ट में 33 नाम शामिल हैं. पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेना का ऐलान किया है.

पार्टी का दावा है कि  उन्होंने पहली  लिस्ट की तरह दूसरी लिस्ट में भी उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग की सीटों पर अनुसूचित जाति/ जनजाति को मौका दिया है.पहली लिस्ट की तरह आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में घोषित उम्मीदवार LL.B, MBA और पोस्टग्रेजुएट किये हुए हैं. वहीं तीसरी लिस्ट में भी पूर्व आईएएस, PhD, पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट शामिल हैं.