‘लाल टोपी वाले नकली समाजवादी हैं’…ब्रजेश पाठक के बयान पर बवाल, शिवपाल से नोकझोंक..

176
shivpal yadav

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर तीखी नोंकझोंक हुई। सदन में ब्रजेश पाठक ने शिवपाल यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ‘लाल टोपी वाले नकली समाजवादी हैं’. दरअसल, सपा नेता ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर कई तरह के आरोप लगाए।

धरातल पर देखा जाए तो पूरा विभाग वेंटिलेटर पर

दरअसल शिवपाल यादव ने विधानसभा में कहा, ‘आज प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद बुरी हालत में है। जिला अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। दवाएं समाप्त हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का बहुत ही बुरा हाल है। उन्होंने कहा, अधिकतर PHC पर ताले लटके पड़े हैं। स्टाफ, नर्स और वार्ड बॉय का कोई अता-पता नहीं है। कहीं भी कोई व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता ने आगे कहा, डेंगू (Dengue) जैसी बीमारियां पांव पसार रही है। गरीब लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। लेकिन, विज्ञापनों को देखकर लगता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है। काम हो रहा है। मगर, धरातल पर देखा जाए तो पूरा विभाग वेंटिलेटर पर है।’