एक दिन में 36 हज़ार की होगी मौत, कोरोना के नए आकड़ो से चीन हैरान..

146
CORONA
CORONA IN CHINA

चीन में कोरोना वायरस की लहर ने पूरी तरह से दुनिया को अलर्ट कर दिया है रोजाना बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं अस्पतालों में बर्ड्स की कमी है जबकि अब आशंका जताई गई है कि चीन में एक दिन में 36 हज़ार मरीजों की मौत हो सकती है यह पहले संभावित आंकड़ों से काफी अधिक है रिपोर्ट की मानें तो 26 जनवरी को चीन में कोरोना मौत का तांडव मचा सकता है

इसे भी पढ़े : डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी ने करोड़ों की संपत्ति को किया घरेलू सहायिका के नाम

दरअसल एयरफिनिटी ने पहले चीन के लिए जो लहरों का अनुमान लगाया था जिसमें एक ही दिन में होने वाली मौतों की संख्या 25 हज़ार तक पहुंच गई थी लेकिन अब यहां आकड़ा बदल गया है इसके पीछे की वजह त्यौहार और लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाना है एयरफिनिटी के है एनालिटिक्स निर्देशक डॉ ने कहा अब हम संक्रमण के साथ एक बड़ी और अधिक लंबी लहर देखने की आशंका जता रहे हैं