एलन मस्क का एक फैसला पड़ गया भारी – फार्मा कंपनी के डूबे 1223 अरब रुपये

142
elon musk on tesla in India

ट्विटर खरीदने के बाद से जिस रफ्तार से एलन मस्क ने कंपनी में बदलाव किया है उसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा रहा है। मस्क के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए 8 डॉलर यूजर्स से वसूलना अब उनके लिए सिरदर्द बन गया है। कुछ यूजर्स के द्वारा फर्जी अकाउंट बनाकर वेरिफाई करा लिया जा रहा है। एक दवा कंपनी को एक फेक ट्वीट के चलते अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके बाद से Twitter ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के ऑप्शन को ऐप से हटा दिया है।

दरअसल, ट्विटर को आठ डॉलर देकर कोई भी किसी के नाम से ब्लू टिक ले सकता था। इसका फायदा उठाते हुए कई उपयोगकर्ताओं ने दूसरे लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बना लिया और फिर उल्टे-सीधे ट्वीट किए। किसी ने आठ डॉलर देकर इंसुलिन बनाने वाली इस कंपनी के नाम पर ब्लू टिक ले ली और फिर इस फर्जी अकाउंट से ट्वीट कर दिया कि ‘अब इंसुलिन फ्री’ में मिलेगी। इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गए।