Cartoon Network: पहली बार कार्टून नेटवर्क ने फैन्स को रुला दिया -यूजर्स बोले- सारी यादों के लिए शुक्र‍िया

272
CN

बचपन का ज्यादातर समय हमारा टॉम एंड जेरी, स्कूबी डू, पावरपफ गर्ल्स, जॉनी ब्रावो, डेक्स्टर लैब्रॉरेट्री, एड एड एंड एडी, टीन टाइटंस, बेन 10 जैसे बढ़िया कार्टून्स देखने में बिता है। आज भी सिर्फ कार्टून का नाम लेते ही हमारे आखों के सामने कार्टून शो आने लगता है। ऐसी खबर सामने आ रही है की कार्टून नेटवर्क की टीम से कई लोगों को निकाला गया है। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस परेशान और दुखी हो गए हैं। साथ ही # रिप कार्टून नेटवक… ट्रेंड कर रहा। चालिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Cartoon Network को Warner Bros Animation के साथ मर्ज किया जा रहा है। अब तक एनिमेशन के सिलसिले में हॉलीवुड का चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स की तीन अलग-अलग कंपनियां चल रही थीं। Cartoon Network Studios, Warner Bros. Animation और Hanna-Barbera Studios Europe। WBA और CNS के विलय बाद वॉर्नर ब्रदर्स की सिर्फ दो एनिमेशन कंपनियां बचेंगी। हालांकि ये सभी कंपनियां पहले भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं और आगे भी ऐसे ही ऑपरेट होंगी। साथ ही इनके लेबल भी पहले की ही तरह अलग-अलग रहेंगे।