कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज से शुरू, 150 दिन में करेंगे 3,570KM तक का सफर

538
Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस पार्टी आज से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का आरंम्भ करने जा रही है. 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी. पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी तमिलनाडु से आज आगाज करेंगे.

बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता ने कहा, नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया. मैं अपने प्यारे देश को इसमें नहीं खोऊंगा. प्यार नफरत को जीत लेगा. आशा डर को हरा देगी. हम सब मिलकर मात देंगे.

इसके बाद वे कन्याकुमारी पहुंचेंगे. यहां तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. उद्घाटन समारोह के लिए तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.