शिवसेना सांसद संजय राउत की बागी विधायको से अपील, वापस आकर बात करो महाविकास अघाड़ी छोड़ने को तैयार

243
sanjay raut
sanjay raut

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे facebook लाइव आयें और अपने बागी विद्यायक को वापस आने की अपील की. आज फिर यही सन्देश शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी की.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र कि धरती से जो विधायक बाहर हैं, उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है। जो चाहते हैं कि शिवसेना को गठबंधन से निकलना चाहिए, उन्हें महाराष्ट्र वापस आना चाहिए। हिम्मत करके यहां आए और साथ बैठकर बात करें। यहां आकर बात करो तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी से भी बाहर आने को तैयार है। फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी। 24 घंटे में मुंबई आओ और उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर बात करो।