लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम जुलाई से होगा शुरू, 2024 तक हो जायेगा तैयार

495
Lucknow-Kanpur Expressway

लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे का काम जून से जुलाई के बीच जमीन पर शुरू करने की तैयारी है। शहीद पथ के पास NH 27 से शुरू होकर बनी, कांठा, अमरसास को जोड़ने वाले और कानपुर के निकट NH 27 के जंक्शन को लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस को नए राष्ट्रीय राजमार्ग एनई छह के नाम से जाना जाएगा। लखनऊ से कानपुर जाने वाला एलीवेटेड रोड बनी के ऊपर से निकलते हुए करीब 18 किमी जाएगा, इसके बाद यह एलीवेटेड न होकर ग्रीन फिल्ड होकर निकलेगा।

एक्सप्रेसवे वह चालीस से पैंतालिस मिनट में पूरा हो सकेगा। वहीं सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि शहीद पथ से बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर सिंगल पिलर पर छह लेन का खाका खींचने की तैयारी है। इससे यहां जाम का ग्राफ होगा। वहीं उन्नाव से कानुपर के बीच ग्रीन फील्ड पर सड़क बनेगी, जो छह लेन की होगी और भविष्ट में इसका विस्तार किया जा सकेगा।